कोरोना वायरस से संक्रमित होने का था डर… पत्नी को बाथरूम में किया बंद… और फिर…

एक व्यक्ति ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के डर से पत्नी को बाथरूम में बंद कर दिया। पति को लगा था कि एक चीनी महिला से मिलने की वजह से उसकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई होगी।
बाथरूम में बंद किए जाने के बाद पत्नी ने पुलिस को कॉल किया था। इसके बाद पुलिस ने अपार्टमेंट में आकर महिला को छुड़ाया। पति ने दावा किया कि उसने डॉक्टरों से बातचीत के बाद पत्नी को बाथरूम में बंद करने का फैसला किया था।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पत्नी को कोरोना वायरस के डर से बाथरूम में बंद करने का ये मामला यूरोप के लीथुआनिया के लिवनिअस का है। बाद में जांच में महिला कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाई गई।
पत्नी ने पति पर आपराधिक कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया। इसकी वजह से पति गिरफ्तारी से बच गया। असल में पति को जैसे ही पता चला कि पत्नी एक चीनी महिला से मिलकर आई है, वह डर गया। बता दें कि लीथुआनिया में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण का एक ही मामला सामने आया है।
दुनिया के करीब 70 देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण पहुंच गया। इनमें चीन, ईरान और साउथ कोरिया में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की आधिकारिक संख्या 90 हजार के करीब है, जबकि 3 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी देखें :
ICC रैंकिंग में विराट कोहली को भारी नुकसान… 4 पारियों में बनाए थे 38 रन…