छत्तीसगढ़स्लाइडर

विधानसभा: सदन में गूंजा जिम ट्रेनर की मौत का मामला…विस अध्यक्ष ने दिया सरकार को ये निर्देश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन आज सदन में जिम संचालकों द्वारा किए जाने वाले प्रतिबंधित स्टेरॉयड केमिकल के उपयोग के बारे में मामला उठा।

प्रतिबंधित स्टेराईड और सिक्स पैक को शॉर्टकट से बनाए जाने के लिए बग़ैर चिकित्सक या फिजि़शियन या कि सर्टिफ़ाइड ट्रेनर के बगैर सप्लीमेंट्र लेने के बढ़ते मसलों के साथ साथ रायपुर के जिमर संदीप की मौत के मसले को लेकर विधानसभा ने गंभीर रुख अपनाया है।



इस मसले पर अजय चंद्राकर ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किया था। जिस पर संसदीय कार्य मंत्री ने सरकार की ओर से पक्ष रखा।विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने इस मसले पर सरकार को निर्देश दिए।


WP-GROUP

यह गंभीर विषय है। राज्य सरकार जिम संचालन के लिए नियम बनाए, इसमें सदस्यों के द्वारा उठाए गए विषय भी शामिल हों।

यह भी देखें : 

VIDEO: पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से रकम वसूल करता था युवक…कई लोगों को झांसे में लेकर बनाया अपना शिकार…पुलिस ने धर दोबोचा…

Back to top button
close