पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दो एसआई सहित चार शहीद

नारायणपुर। पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की बढ़ी खबर आ रही है। पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 10 जवान घायल हो गए है, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमले में 2 एसआई सहित 2 जवान शहीद हो गये। मुठभेड़ जिले के ईरपानार जंगल में हुई है जहां नक्सलियों ने एम्बुश लगाकर जवानों पर हमला किया। 4 गम्भीर घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया जा रहा है। इस घटना के तत्काल बाद आईजी विवेकानंद नारायणपुर पहुंचे गये हैं। वहीं डीआईजी कांकेर रतनलाल डांगी भी नारायणपुर के लिए रवाना हो गए है। बुधवार दोपहर से इरपानार के जंगल में डीआरजी और एसटीएफ के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ चल रही थी। शाम को नक्सली हमले में घायल 11 जवानों को रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल (रायपुर) में भर्ती कराया गया है, जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल में पुलिस अधिकारी दिपांशु काबरा, आनंद छाबड़ा, रायपुर एसपी अमरेश मिश्रा मौजूद है।