क्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

बारातियों से भरी ट्रक पलटी, 26 की मौत, जाने मंगलवार सुबह कहां हुआ हादसा

भावनगर (गुजरात)। गुजरात के भावनगर में मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में ट्रक में सवार 26 लोगों की मौत हो गई। हादसा राजकोट हाइवे पर पालीताना के पास हुआ है, जहां ट्रक नाले में जा गिरी। बताया जा रहा है कि ट्रक बारात लेकर जा रहा था कि रास्ते में यह हादसा हो गया।

ट्रक में 60 लोग सवार थे। हादसे में कई लोग जख्मी हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए भावनगर के सिंहोर ओर टिंडोर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। हादसे के बाद सरकार ने रेस्क्यू के लिए कई टीमों को लगाया है। सीएमओ ने भी हादसे की जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी देखें – ट्रक से टकराई कार, भाजपा विधायक सहित 4 की मौत

Back to top button
close