
अंबिकापुर। आज भी जमीन के सामने रिश्तों का कोई मोल नहीं रह गया है, ऐसा लगता है। तभी तो एक पिता ने अपने ही पुत्र की जान ले ली। घटना अंबिकापुर जिला के सीतापुर थाना के ग्राम उलकिया है जहां पिता-पुत्र दोनों ने मिलकर जमकर शराब पी, फिर दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद नशे में धुत पिता ने सोते हुए पुत्र पर हथौड़ा से ताबड़तोड़ वार दिया जिससे पुत्र की मौत हो गई। घटना के बाद भागते समय पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। जिले के सीतापुर थाना के ग्राम उलकिया के बरपारा निवासी सुखरा पुत्र विजय किंडो के साथ जमीन विवाद को लेकर घर से बाहर दोनों के बीच हाथापाई हुई। इसके बाद दोनों घर पहुंचे और सोने चले गए। देर रात पिता सुखरा ने बेटे विजय के सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी।