अन्यछत्तीसगढ़

भारी मात्रा में प्रतिबन्धित डिस्पोजल गिलास और पानी पाउच बरामद…कुकुरबेडा में किया 60 बोरी पानी पाउच जप्त…नगर निगम ने की कार्यवाही…

रायपुर। नगर निगम की जोन 8 और 1 की टीम द्वारा मंगलवार को शराब दुकानों के आसपास स्थित चखना सेंटरों पर छापामारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान वहां से भारी मात्रा में प्रतिबन्धित डिस्पोजल गिलास और पानी पाउच बरामद किए गए।

जोन कमिश्नर प्रवीण सिंह गहलोत ने बताया कि कुकुरबेड़ा निवासी साबिर खान के खिलाफ थोक में पानी पाउच बेचने का व्यवसाय करने की शिकायत मिली थी। आज दोपहर उनके घर पर छापा मार कर 60 बोरी पानी पाउच जब्त किया गया।



इसके बाद आमानाका स्थित शराब दुकान के आसपास के चखना सेंटरों की जांच की गई। दुकानदारों से भारी मात्रा में पानी पाउच और डिस्पोजल गिलास जब्त किए गए। दुकानदार डस्टबीन भी नहीं रखे थे।

वहां करीब दर्जनभर दुकानदारों पर जुर्माना किया गया। साथ ही डस्टबीन रखने की चेतावनी भी दी गई। इधर जोन 1 अमले द्वारा गोंड़वारा स्थित शराब दुकान के आसपास करीब 30 चखना सेंटरों पर जुर्माना लगाया गया।


WP-GROUP

सभी डिस्पोजल गिलास और पानी पाउच बेचते पाए गए। जोन कमिश्नर दिनेष कोसरिया ने बताया कि जिनके पास डिस्पोजल गिलास पाए गए उनके खिलाफ 5 हजार और जिनके पास से पानी पाउच बरामद की गई उन पर 2 हजार का जुर्माना किया गया। साथ ही पानी पाउच ठंडा रखने के डिब्बों को भी जब्त कर लिया गया।.

यह भी देखें : 

टूट गई 30 साल पुरानी दोस्ती…राजनीतिक गठबंधन के इतिहास में एक नया अध्याय…शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का हुआ गठबंधन…

Back to top button