छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

किसानों के लिए खुशखबरी…सीएम भूपेश बघेल ने कहा नई योजना की होगी शुरूआत…बीजेपी पर लगाया आरोप…आर्थिक स्थिति को लेकर न फैलाए भ्रम…

रायपुर। वित्तीय वर्ष 2019-20 के दूसरे अनुपूरक के लिए 4546 करोड़, 2161521 रुपए की अनुदान मांगों को विधानसभा ने स्वीकृति दे दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में कहा विपक्ष कौरवी की सेना की तरह काम कर रहा है।



पर मैं यह घोषणा कर रहा हूँ बजट सत्र में किसान के लिए नई योजना शुरु हो जाएगी। उसे अंतर की राशि हम देंगे। यह बजट अब एक लाख हजार करोड़ से अधिक का हो चुका है।


WP-GROUP

बघेल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि, वह हमारी आर्थिक स्थिति को लेकर भ्रम फैलाती है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा किसानों गरीबो के खाते में पैसा डालने से अर्थव्यवस्था नहीं बिगड़ती। अर्थव्यवस्था बिगड़ती है रिज़र्व बैंक से पैसा लेकर उद्योगपतियों को देने से बिगड़ती है।

यह भी देखें : 

लापता लड़की को किन्नर ने बनाया बंधक…छत्तीसगढ़ पुलिस पहुंची तमिलनाडु…

Back to top button
close