Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

विधानसभा: अजय चन्द्राकर ने सदन में कांग्रेस को कहा विकलांग…सीएम भूपेश बघेल भड़क गए…हुआ जमकर हंगामा…

रायपुर। विधानसभा में मंंगलवार को अपने उद्बोधन के दौरान भाजपा विधायक अजय चन्द्राकर ने कांग्रेस को विकलांग कह दिया। इतना सुनते ही सीएम भूपेश बघेल भड़क गए। उन्होंने कहा कि अजय चन्द्राकर मांफी मांगे।



उसके बाद कांग्रेसी सदस्य भी हल्ला मचाने लगे। सदन में हंगामा होने लगा। कांग्रेस विधायक माफी पर अड़ गए। इसके बाद अजय चंद्राकर ने कहा अगर मेरे शब्दों से किसी को ठोस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं। इसके बाद भाजपा के सदस्य सदन से बाहर चले गए।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

(बड़ी खबर) : मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तीन दिन बाद ही फडणवीस ने दिया इस्तीफा…कहा- हमारे पास बहुमत नहीं…डिप्टी सीएम अजीत पवार पहले ही दे चुके हैं त्यागपत्र…

Back to top button
close