छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा : क्लिंकर प्रदेश से बाहर भेजे जाने से सरकार को हो रहे नुकसान का मुद्दा सदन में जोर-शोर से उठा… भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने क्लिंकर बाहर भेजने पर रोक लगाने की मांग की

रायपुर। विधानसभा मेें आज भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने सीमेंट का क्लिंकर प्रदेश से बाहर भेजे जाने से सरकार को जीएसटी टैक्स के रूप में करोड़ों रूपये का नुकसान होने का मामला जोर-शोर से उठाया। उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि इसके लिए भारत सरकार की गाईड लाइन तय है और उसी के आधार पर क्लिंकर को बाहर भेजा जाता है।

प्रश्रकाल में आज सौरभ सिंह ने अपने मूल प्रश्र में जांजगीर-चांपा जिले में अकलतरा तहसील अंतर्गत ग्राम आरसमेटा में संचालित न्योको विस्टार्स संयंत्र द्वारा पिछले तीन वित्तीय वर्ष और वर्तमान वित्तीय वर्ष में कितना सीमेंट और क्लिंकर का उत्पादन और क्लिंकर को बाहर भेजे जाने का सवाल उद्योग मंत्री कवासी लखमा से किया।



मंत्री श्री लखमा ने इसके जवाब में बताया कि उक्त प्रश्रावधि में कुल 172260.2 मेट्रिक टन क्लिंकर प्रदेश से बाहर भेजा गया है। इस पर सौरभ सिंह ने पूरक प्रश्र करते हुए कहा कि क्लिंकर के बाहर भेजे जाने से प्रदेश सरकार को जीएसटी टैक्स के रूप में इसका नुकसान हो रहा है। क्लिंकर बाहर भेजे जाने से 350 करोड़ का नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि जब क्लिंकर बाहर भेजे जाने से सरकार को नुकसान हो रहा है तो इस पर रोक लगाने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे है। इसके जवाब में मंत्री श्री लखमा ने कहा कि इसके लिए भारत सरकार की गाईड लाइन बनाई गई है और उसी के आधार पर क्लिंकर को बाहर भेजा जाता है।
WP-GROUP

इस मुद्दे पर जीएसटी मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि क्लिंकर बाहर नहीं भेजकर अगर हम पूरा निर्माण भी प्रदेश में करेंगे तो भी जीएसटी के कारण बड़ा नुकसान होगा।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ विधानसभा : शराब बिक्री की 2856 करोड़ रूपये की राशि में गड़बड़ी का मामला सदन में उठा… विधायक धर्मजीत सिंह ने लगाया आरोप- शराब बिक्री की राशि कोषालय में ही जमा नहीं की गई

Back to top button
close