VIDEO : एटीएम चोरों की जुर्रत तो देखिए…क्रेन लेकर आए और तोड़ डाली दीवार…मशीन उठाया फिर…

सोशल मीडिया पर उत्तरी आयरलैंड में एटीएम चोरी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, काउंटी लंदनडेरी स्थित एक दुकान के बाहर चोर अपने साथ चोरी करने के लिए क्रेन लेकर आए और पूरा एटीएम मशीन ही चुरा ले गए। अब आपको यकीन नहीं हो रहा होगा ना कि यह कैसे हो सकता है, तो आप इसका वीडियो भी देख सकते हैं।
चोरों ने कपड़े से अपना मुंह ढंक रखा था। एटीएम चुराने के लिए उन्होंने अपने साथ एक क्रेन मशीन लेकर आए थे। उन्होंने मशीन को उखाड़ा और अपने लेकर भाग गए। पुलिस ने हाल ही में घटना से जुड़ा एक वीडियो जारी किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना काउंटी लंदनडेरी स्थित एक दुकान के बाहर की है। पुलिस का कहना है कि यह पूरी चोरी महज चार मिनट चली। जब मशीन अंदर नहीं घुसी तो चोरों ने इसी स्थिति में कार भगा दी।
जांच में पता चला की चोरों ने क्रेन घटनास्थल के पास ही मौजूद एक बिल्डिंग साइट से चुराई थी। इस हैरान कर देने वाली घटना ने सभी को चौंका दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की मानें तो अलग-अलग गैंग्स का हाथ हो सकता है।
यह भी देखें :
नहीं रहे ये मशहूर हास्य कवि… हाल ही में जमाया था द कपिल शर्मा शो में अपना रंग….