Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर से बिलासपुर जा रही मालगाड़ी का डिब्बा इंजन से हुआ अलग…बड़ा हादसा टला…

तिल्दा। रायपुर से बिलासपुर जा रही मालगाड़ी का डिब्बा इंजन से अलग हो गया। हालांकि बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से बिलासपुर की ओर जा रही मालगाड़ी का इंजन से डिब्बा अलग हो जाने के चलते डाउन मेन लाइन पर जोता रेल फ ाटक के पास घटना हुई।



धीमी रफ्तार होने के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही डीजल इंजन से जोड़कर मालगाड़ी में लगे 59 डिब्बों को स्टेशन तक लाया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही आजाद हिंद एक्सप्रेस को तिल्दा में रोक दिया गया।
WP-GROUP

वहीं गोडवाना एक्सप्रेस को 20 मिनट तक आउटर में रोका गया था व बिलासपुर अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को भी कुछ देर तक आउटर में रोकने के बाद उसके गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया गया।

यह भी देखें : 

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने किया हाउसिंग बोर्ड के एकल खिड़की प्रणाली का शुभारंभ….एक ही खिड़की में जमा होंगे समस्त दस्तावेज…100 से 140 दिन में मिलेगी अनुज्ञा…

Back to top button
close