छत्तीसगढ़: सावधान…कल है 26/11…इस बार बस्तर में होगा धमाका…सफर न करें इस मार्ग से…

कांकेर| 26/11 की तारीख से आप सभी वाकिफ हैं। इस दिन देश को हिला देने वाली घटना हुई थी। कल भी 26/11 है और इस बार छत्तीसगढ़ के बस्तर के केशकाल में धमाका होने वाला है। लेकिन यह धमाका इस बार किसी आतंकवादी संगठन या नस्क्सलियों द्वारा नहीं किया जा रहा है, बल्कि जिला पुलिस द्वारा लोकहित में किया जाएगा।
रायपुर-जगदलपुर मार्ग के बीच केशकाल घाट में गिरी दो बड़ी चट्टानों को हटाने का काम चल रहा है। इसके लिए इन चट्टानों में कुल 76 शक्तिशाली विस्फोट किए जाएंगे। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर घाट को पूरी तरह बंद रखा जाएगा। सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स भी तैनात की जाएगी। मंगलवार को पांच घंटे रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा।
जगदलपुर जाने वाले यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए माकड़ी से भानुप्रतापपुर, नारायणपुर रूट से जाने की सलाह दी गई है। केशकाल घाट में मोड़ क्रमांक एक व दो में बारिश व भूस्खलन से एक बड़ी चट्टान जिसका साइज 14 गुना12 फीट है तथा दूसरी छोटी चट्टान जिसका साइज 6 गुना 6 फीट है, सड़क तक आ गईं हैं।
इससे मार्ग संकरा हो गया है और आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। इन्हीं चट्टानों को हटाने के लिए 26 नवंबर मंगलवार को उनमें विस्फोट किया जाएगा। इसके लिए दोनों पत्थरों में कंप्रेशर मशीन से कुल 76 जगहों पर छेद किए गए हैं। पत्थरोंं में 3 से 6 फीट गहरे छेद किए गए हैं।
इनमें बारूद भरकर बैटरी व डेटोनेटर के माध्यम से विस्फोट किया जाएगा। इसके लिए विधिवत स्वीकृति भी ली गई है। विस्फोट सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक किया जाएगा। विस्फोट में चट्टानों के टुकड़े भी काफी दूर तक छिटकेंगे।
इससे वाहनों के साथ ही आसपास पैदल आने वालों को भी मना कर दिया गया है। यह कुल पांच घंटे तक चलेगा। विस्फोट के बाद मार्ग जल्द से जल्द मार्ग बहाल करने व स्थिति को नियंत्रण में रखने रॉक ब्रेकर मशीन, पानी टेंकर, जेसीबी, हाईवा के अलावा रेत से भरी बोरियों का इंतेजाम किया गया है।
यह भी देखें :