छत्तीसगढ़स्लाइडर

प्रदेश के इन 14 जिलों में बढ़ाया गया लाॅकडाउन… जानिए किन सेवाओं को मिल छूट…

रायपुरः कोरोना की इस दूसरी लहर ने पुरे प्रदेश में हाहाकार मचा दिया है। मौत का आकड़ा भी दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। रायपुर, बालोद और महासमुंद में भी लॉकडाउन 6 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया है।

इसके अलावा दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, कोरबा, बेमेतरा, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, कांकेर और कोंडागांव में 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। इनमें बेमेतरा, जशपुर, सूरजपुर, कांकेर, कोंडागांव और राजनांदगांव में 5 मई को सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। धमतरी में 5 मई को रात 11 बजे तक। बलरामपुर और कोरबा में 5 मई को रात 12 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया गया है।

रायपुर की बात करें तो आज शाम नया आदेश जारी किया गया, जो सोमवार से लागू होगा। नए आदेश के मुताबिक जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गोदामों में लोडिंग-अनलोडिंग की अनुमति रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक रहेगी।

वहीं, फल, सब्जी, अंडा, पोल्ट्री, मटन, मछली और किराना सामग्री की डिलीवरी सुबह 6 से दोपहर 2 बजे की जा सकती है। केवल स्ट्रीट वेंडर, ठेले वाले, पिकअप, मिनी ट्रक और दूसरे उपयुक्त छोटे वाहन के माध्यम से इन सामानों की डिलीवरी की जा सकेगी। इस अवधि में ऑनलाइन शॉपिंग और ई- कॉमर्स को भी छूट दी गई है। बाकी सभी व्यवस्थाएं पूर्व में जारी आदेश के मुताबिक रहेंगी। इन दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
close