छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर का हवा प्रदूषित…शुद्धता मापने रेलवे ने WRS कॉलोनी में लगाया AIR पाल्यूशन डिस्प्ले बोर्ड…पहले ही दिन के आंकड़े चौंकाने वाले…

रायपुर। राजधानी रायपुर का हवा प्रदूषित हो गया है। यहां का हवा खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। यहां के निवासी प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं। हवा की शुद्धता मापने रेलवे ने डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में एयर पाल्यूशन डिस्प्ले बोर्ड लगाया है।

डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में एयर क्वालिटी 325 के पार पहुंच गया है। यहां का एयर क्वालिटी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। यहां के लोग प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं। डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में ग्रीनरी होने के बावजूद वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।



इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजधानी के दूसरे हिस्सों में स्थिति और भी ज्यादा होगी।हवा की शुद्धता मापने रेलवे ने डबल्यूआरएस कॉलोनी में एयर पाल्यूशन डिस्प्ले बोर्ड लगाया है।


WP-GROUP

पहले ही दिन के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। हवा की गुणवत्ता 275 पाई गई। 300 पार करते ही खतरनाक स्तर पर पहुंच जाएगा। हवा में प्रदूषण के अलग-अलग तत्व भी मानक से ज्यादा पाए गए हैं।

यह भी देखें : 

रायपुर: तुलसी होटल को तोडऩे का आदेश…आगजनी से हो गई थी जर्जर…पांच लोगों की हुई थी मौत..

Back to top button
close