छत्तीसगढ़वायरल

अस्पताल जा रहे युवक को कलेक्टर ने जड़ा थप्पड़, मचे बवाल के बाद मांगी माफी, कहा- आवेश में आकर हाथ उठाया…

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान सूरजपुर कलेक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिले में लॉकडाउन के दौरान बाहर निकले एक युवक को कलेक्टर ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। वहीं, पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी। इसका विरोध होने के बाद कलेक्टर रणबीर शर्मा ने इस पर माफी मांगी है।

थप्पड़ का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वहीं लोगों में कलेक्टर के खिलाफ आक्रोश नजर आया। वहीं कुछ घंटों के बाद कलेक्टर ने इस घटना को लेकर मांफी मांगी। वीडियो जारी कर कलेक्टर ने कहा कि सालभर से मैं और मेरा पूरा अमला मेहनत कर रहा है। मैं मेरे माता पिता भी कोविड की चपेट में आये थे। इसे भली-भांति समझता हूं। व्यक्ति पर शारीरिक रूप से क्या बीतती है। किसी के अपमान करने का मेरा मकसद नहीं था, आवेश में आकर मैने हाथ उठाया जिसके लिए मैं क्षमापार्थी हूं।

Back to top button
close