छत्तीसगढ़स्लाइडर

रूना शर्मा और अस्मा खान थाईलैंड में सम्मानित…इस स्पर्धा में किया छत्तीसगढ़ का नाम रोशन…

रायपुर। इंटरनेशनल पेजेंट एनिग्मा इवेंटस कंपनी द्वारा 18 नवंबर को थाईलैंड में आयोजन स्पर्धा में रूना शर्मा को विशिष्ट अथिति सम्मान इन थाईलैंड एवं छत्तीसगढ़ संस्कृति को आगे लाने के लिए इंटरनेशनल वीमेन छत्तीसगढ़ इंडिया डायरेक्ट ऑफ़ पेजेंट सम्मान से नवाज़ा गया।

वहीं हमारे छत्तीसगढ़ को अस्मा खान विनर मिसेस इंडिया इंटरनेशनल बनी सिल्वर केटेगरी से, आर्ना फाउंडेशन के द्वारा विजेता अस्मा खान बनी। मिसेस इंडिया इंटरनेशनल, इवेंट एनिग्मा इंटरनेशनल दीपक चतुर्वेदी ने थाईलैंड में इंटरनेशनल आयोजन किया जिसमें भारत के मिसेस में कइयों महिलाओं ने हिस्सा लिया।



सबको पिछाड़ कर आसमा खान विजेता बनी। ये आयोजन तीन दिनों का था, जिसमें कई राउंडस, हुए। स्विमिंग राऊंड, भारतीय राउंड, प्रश्न उत्तार राउंड, गाउन राउंड, पर्सनालिटी राउंड, कैट वाक राउंड, टैलेंट राउंड आदि।


WP-GROUP

आसमा खान इस प्रतियोगिता में विजेता बने और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। इस अवसर पर जुरी में बॉलीवुड से अलीशा खान एक्ट्रेस सहित अन्य और कई सेलिब्रिटी उपस्थिति थे।

यह भी देखें : 

VIDEO: रायपुर: मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा…विपक्ष के हर सवाल का जवाब देेने के लिए हम तैयार…सरकार की उपलब्धियों को भी रखेंगे जनता के सामने…

Back to top button
close