क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर: जेल अधीक्षक के लैंडलाइन पर फोन कर गालीगलौज…अरोपी ने कई दफे किया काल और…

रायपुर। केंद्रीय जेल अधीक्षक के लैंडलाइन पर अज्ञात बदमाश द्वारा काल कर गालीगलौज करने का मामला सामने आया है। बताया गया कि मंगलवार की दोपहर को आरोपी ने जेल के मुख्य द्वार और अधीक्षक के आफिस में कई दफे काल कर गालीगलौज की थी।



मामले की केंद्रीय जेल अधीक्षक की ओर से जेल प्रहरी ने गंज थाने में शिकायत की गई है। गंज पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा…स्कूलों को आवंटित जमीन राजस्व अभिलेख में करें दर्ज…शिक्षकों की सीधी भर्ती और पदोन्नति के दिए निर्देश…

Back to top button
close