CM भूपेश बघेल आज राजनांदगांव के दौरे पर…139 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 21 नवम्बर को राजनांदगांव के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री राजनांदगांव के स्टेट हाई स्कूल ग्राउंड में दोपहर 2.40 बजे से आयोजित समारोह में 138 करोड़ 71 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
इनमें 53 करोड़ 32 लाख 29 हजार रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 85 करोड़ 20 लाख 60 हजार रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। मुख्यमंत्री श्री बघेल समारोह में राजीव आश्रय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को पट्टे भी वितरित करेंगे।
मुख्यमंत्री विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत 18 लाख रूपए लागत की सामग्री का वितरण भी करेंगे। समारोह की अध्यक्षता वन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मोहम्मद अकबर करेंगे।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: नशे का सामान नहीं दिया तो युवक की चाकू मारकर हत्या…नाबालिग गिरफ्तार…