छत्तीसगढ़: यात्रीगण कृपया ध्यान दें…इस रूट पर सफर में एक माह होगी परेशानी…

बिलासपुर। झारसुगुड़ा-टाटानगर की ओर जाने वाले यात्रियों को असुविधा होने वाली हैं। ब्रजराजनगर-लजकुरा और बेपहार स्टेशन यार्ड को तीसरी व चौथी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इसके चलते 15 ट्रेनों को प्रारंभिक स्टेशन के अलावा आधे रास्ते में ही समाप्त कर दिया जाएगा।
19 दिसंबर के बाद स्थिति सामान्य होगी। रेलवे के अनुसार 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर 18 दिसंबर झारसुगड़ा-बिलासपुर के मध्य रद रहेगी।
वहीं 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर 21 नवंबर से 19 दिसंबर बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच, 02410 रायगढ़-संबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस व 02409 संबलपुर-रायगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस 22 नवंबर से 21 दिसंबर, 68737/68738 रायगढ़-बिलासपुर मेमू व 22886 टाटानगर-एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक नहीं चलेगी।
इसी तरह 22885 एलटीटी-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस 23 नवंबर से 17 दिसंबर तक, 19317 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस 26 नवंबर व तीन, 10 व 17 दिसंबर व 19318 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस 27 नवंबर व चार, 11 व 18 दिसंबर को रद्द रहेगी।
इसके अलावा 12767 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस दो, नौ व 16 दिसंबर, 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस चार, 11 व 18 दिसंबर, 58117/58118 झारसुगुड़ा-गोंदिया 21 नवंबर से 19 दिसंबर झारसुगुड़ा-बिलासपुर के बीच नहीं चलेगी।
58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर, 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर, 18 दिसंबर इतवारी-झारसुगुड़ा के मध्य रद रखी जाएगी। 58213/58214 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर भी 21 नवंबर से 19 दिसंबर तक टिटलागढ़-रायगढ़ के बीच नहीं चलेगी।
ब्लॉक के चलते 16 दिसंबर भुवनेश्वर से रवाना होने वाली 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस दो घंटे और 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दूरंतो एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस
18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस
17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस
17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस
17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
07009 सिकंदराबाद-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस
07010 बरौनी-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस
पैसेंजर बनकर चलेगी साउथ बिहार और अहमदाबाद एक्सप्रेस
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने दो ट्रेनों को पैसेंजर बनाकर चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत 21 नवंबर से 19 दिसंबर तक 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस को बिलासपुर-रायगढ़ के मध्य और 18 दिसंबर 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा-रायगढ़ के मध्य पैसेंजर बनकर चलेगी।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: ठंड में स्वाइन फ्लू के वायरस सक्रिय…स्वास्थ्य विभाग ALERT…