ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

यहां सड़कों पर अचनाक होने लगी 500 और 2000 के नोटों की बारिश…देखें VIDEO…

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) के बेंटिक स्ट्रीट (Bentinck Street) में उस समय हैरान कर देने वाली घटना हुई, जब आसमान से नोटों (Currency) की बारिश होने लगी।

दोपहर करीब ढाई बजे सड़क पर देखते ही देखते 100, 200, 500 और 2000 रुपये की चादर सी बिछ गई। नोटों की बारिश होती देख वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उसे उठाना शुरू कर दिया। जिसके हाथ में जितने भी नोट लगे वह वहां से लेकर भाग निकला। बताया जाता है कि नोटों के साथ ही कई नोट के बंडल भी गिरे थे।



बता दें कि 27 नंबर बेंटिक स्ट्रीट स्थित कॉमर्शियल बिल्डिंग एम के पॉइंट की पांचवीं मंजिल पर स्थित एक कंपनी के कार्यालय की खिड़की से ये नोट नीचे गिराए जा रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के अधिकारी इस कंपनी में छापेमारी करने पहुंचे थे।

डीआरआई के अधिकारियों को खबर मिली थी कि कंपनी में अवैध ढंग से पैसे का लेन-देन हो रहा है। खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई की टीम जैसे ही कंपनी में दाखिल हुई, कंपनी के लोग डर गए।
WP-GROUP

डीआरआई के कंपनी के अंदर दाखिल होने से पहले ही वहां के कमर्चारियों ने वॉशरूम की खिड़की से नोट और नोट के बंडल नीचे फेंकने शुरू कर दिए। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, कोलकाता पुलिस ने सड़क से तीन लाख 74 हजार रुपये बरामद किए हैं। कुछ नोट और नोट के बंडल इमारत के कार्निस पर पड़े हुए थे। डीआरआई के अधिकारी कंपनी के मालिक की तलाश कर रहे हैं।

यह भी देखें : 

जानिए किन राशियों के लिए शुभ रहेगा गुरुवार…

Back to top button
close