ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरल

अजीबो-गरीब: मुफ्त पेट्रोल चाहिए तो बिकनी पहनकर आइए…पुरुष भी पहुंच रहे रंग-बिरंगे कपड़ों में…खूब ट्रेंड हो रही PHOTO…

प्रोडक्ट को बेचने के लिए नए-नए तरह के ऑफर देखने को मिलते हैं, लेकिन रूस में एक अजीबो-गरीब ऑफर देखने को मिला है, जहां एक पेट्रोल पंप ने मुफ्त में पेट्रोल देने के लिए शर्त रख दी है कि पेट्रोल पंप मालिक ने ग्राहकों को फ्री में पेट्रोल देने का ऑफर दिया है, हालांकि ग्राहकों को इसके लिए बिकिनी में पंप पर आना होगा।

Image

इस मंहगाई के जमाने में अगर फ्री में पेट्रोल मिल रहा है तो यह बढ़ी ही चौकाने वाली बात है। ऐसे में इस ऑफर के बाद वहां लोगों की लंबी लाइन लग गई और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।



पेट्रोल पंप ने साथ ही ये भी कहा कि चाहे वो पुरुष हो या महिला सभी को फ्री में पेट्रोल लेने के लिए बिकिनी में आना होगा। पेट्रोल पंप के इस ऑफर के बाद वहां का नजारा देखने लायक है। आश्चर्य तो तब हुआ जब पुरुष भी कलरफुल बिकिनी के साथ पेट्रोल पंप पर आने लगे।
WP-GROUP

रूस के समारा में ओल्वी पेट्रोल स्टेशन के मालिक ने बताया कि पुरुषों को देखकर उन्हें यकीन नही हो रहा है। उन्हें लगा इस ऑफर का फायदा लेने सिर्फ महिलाएं ही आएंगी, लेकिन उसने जो देखा उस पर यकीन करना मुश्किल था।

Image

इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों नें मजेदार कमेंट करना शुरू कर दिया और ट्विटर पर बिकिनीड्रेस ट्रेंड करने लगा।

Image

यह भी देखें : 

रायपुर: फेसबुक हैक कर युवती को परेशान करने वाला आरोपी गिरफ्तार…दो साल से था फरार…

Back to top button
close