क्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

छात्रा को गलत तरीके से छुता था शिक्षक…एक साल तक करता रहा शोषण…गिरफ्तार

मलाड। महाराष्ट्र के मलाड में एक कोचिंग क्लास का शिक्षक पढ़ाने के बहाने एक छात्रा का एक साल तक शोषण करता रहा। छात्रा सब कुछ सहती रही। एक दिन छात्रा को पता चला कि उसकी छोटी बहन को उसी कोचिंग क्लास में भेजा जाएगा। तब उसने आपबीती परिजनों को बताई। पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने मई 2016 में आरोपी द्वारा मलाड (पश्चिम) में चलाई जाने वाली क्लासेस को ज्वाइन किया था ताकि वह सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (एसएससी) परीक्षा की तैयारी कर सके। क्लास के दौरान वह पहली या दूसरी पंक्ति में बैठा करती थी लेकिन अध्यापक उसे यह कहकर पीछे भेज देता था कि वह शैक्षणिक तौर पर कमजोर है और उसपर ज्यादा ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

इसके बाद उसे पढ़ाने के बहाने वह उसकी छाती, पेट और कमर को गलत तरीके से छुआ करता था। उस समय वह 15 साल की थी। यह सब उसके साथ एक साल तक होता रहा जब तक कि वह वहां पढ़ती थी।



उसने इस बारे में अपने परिवार को नहीं बताया क्योंकि उसे डर था कि उसे परीक्षा से पहले क्लास से बाहर कर दिया जाएगा। इसके अलावा वह यह भी नहीं चाहती थी कि उसके पिता जिनकी मलाड में दुकान है वह उन फीस के पैसों को गंवा दें।

एसएससी की परीक्षा में पास होने के बाद लड़की ने कथित शोषणकर्ता की क्लासेज में जाना छोड़ दिया था। उसे लगा था कि यह दर्दनाक घटना पीछे छूट जाएगी। हालांकि दिसंबर 2018 के आखिर में उसने अपने माता-पिता को कहते हुए सुना कि वह उसकी छोटी बहन को उसी शोषणकर्ता के पास पढऩे के लिए भेज रहे हैं।

लड़की ने इसका पुरजोर विरोध किया। जिसपर उसकी मां ने उसे कारण बताने को कहा और फिर उसने अपनी आप बीती उन्हें बताई। माता-पिता उसे पुलिस थाने लेकर पहुंचे और अध्यापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।

यह भी देखें : विजय माल्या आर्थिक भगोड़ा घोषित…अब सरकार जब्त कर सकती है संपत्ति…

Back to top button
close