छत्तीसगढ़: विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक 21 को…महंत, भूपेश, कौशिक सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य होंगे शामिल…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं कार्यमंत्रणा समिति के सभापति डॉ. चरणदास महंत की मौजूदगी में 21 नवंबर को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक है।
विधानसभा का शीतकालीन सत्र अगले 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक आहूत किया गया है। इस सत्र के लिए कल कार्यमंत्रणा समिति की बैठक रखी गई है। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे।
वहीं बैठक में समिति के सदस्यों के रूप में मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के अलावा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं विशेष सदस्य के रूप में कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, लखेश्वर बघेल, भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल एवं जनता कांग्रेस छग (जे) पार्टी के विधायक धर्मजीत सिंह भी मौजूद रहेंगे। बैठक में सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: पंचायतों-नगर पालिकाओं के चुनाव की तैयारी के संबंध में सचिव स्तरीय बैठक 21 को…