छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO रायपुर: देवेन्द्र नगर की दुकानें होंगी पीछे…विधायक कुलदीप जुनेजा ने किया मुख्य सचिव के साथ निरीक्षण…

रायपुर। राजधानी रायपुर के देवेन्द्र नगर चौक में बनी दुकानों को पीछे करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए विधायक कुलदीप जुनेजा ने मुख्य सचिव के साथ स्थल का निरीक्षण किया।

विधायक कुलदीप जुनेजा ने प्रदेश के मुख्य सचिव आर पी मंडल नगरी प्रशासन सचिव अल्मेर बंगले दी, लोक निर्माण विभाग के सचिव अनिल राय, कलेक्टर रायपुर भारतीय दर्शन, आयुक्त नगर निगम रायपुर शिवानंद तायल प्रमुख अभियंता लोक निर्माण डीके अग्रवाल तथा जिला प्रशासन निगम प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ देवेंद्र नगर स्थित स्टेशन रोड नहर पारा तथा अन्य स्थानों का निरीक्षण किय।



विधायक कुलदीप जुनेजा ने देवेंद्र नगर चौक पर बनी दुकानों को पीछे शिफ्ट करने एवं मार्ग चौड़ीकरण के कार्य को प्राथमिकता पर कार्य कराने पर जोर दिया,जिससे शास्त्री नगर चौक गंजपारा चौक पारा चौक तरफ से आने वाले वाहन एवं यात्रीगण सुगमता से देवेंद्र नगर चौक से आगे जा सके उपस्थित समस्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने इस पर सहमति भी जताई।

इसके बाद सभी लोग स्टेशन रोड गए। यहां पर नहरपारा की ओर जाने वाली मार्ग पर कुछ मकानों को हटाना शेष है,जिसके कारण मार्ग संकरा हो जाता है। विशेष सचिव नगरी प्रशासन ने विधायकको बताया कि इस संबंध में जो कार्य शेष है उसको दिखा कर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र की जाएगी।
WP-GROUP

विधायक कुलदीप इस अवसर पर अवसर पर प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप संवेदनशीलता एवं मानवता को ध्यान में रखते हुए चौड़ीकरण कार्यवाही करने का अधिकार को निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनोज राठी, सुनील बवाल, आकाश तिवारी, संजय सोनी, हर्षित जायसवाल, मकरंद दांडी, राधे सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

रायपुर की महिला हुई ऑनलाइन ठगी की शिकार…मेट्रीमोनियल साइट में युवक से हुई थी दोस्ती…फिर…

Back to top button
close