अन्यस्लाइडर

इन सात राशियों के लिए शुभ रहेगा बुधवार…बाकी भी जाने कैसा बीतेगा आज का दिन…

मेष- सेहत अच्छी रहेगी, धन की स्थिति सुधरेगी, नौकरी में समस्या दूर होगी।

वृषभ- परिवार में विवाद से बचें, सेहत का ध्यान रखें, स्थान परिवर्तन का योग है।

मिथुन- विदेश से अच्छी खबर मिलेगी, सेहत अच्छी रहगी, धन के लेन-देन से लाभ होगा।



कर्क- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, कारोबार में विस्तार होगा, करिअर की समस्याएं हल होंगी।

सिंह- धन लाभ के योग हैं, करिअर की रुकावट दूर होगी, व्यस्तता रहेगी।

कन्‍या- परिवार में विवाद हो सकता है, करियर में समस्या का योग है, हरे फल का दान करें।
WP-GROUP

तुला- प्रेम की शुरुआत होगी, नौकरी में पदोन्नति का योग है, संतान का सहयोग मिलेगा।

वृश्चिक- करियर में सुधार होगा, परिवार की समस्या हल होगी, धन आसानी से मिलेगा।

धनु- स्थान परिवर्तन का योग है, नया वाहन खरीद सकते हैं, रुके काम पूरे होंगे।



मकर- सेहत का ध्यान रखें, वाणी पर काबू रखें, गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।

कुंभ- जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, धन प्राप्ति होगी, परिवार में मंगल काम होगा।

मीन- सम्मान, उपहार की प्राप्ति होगी, दौड़-भाग रहेगी, करियर में बदलाव के योग

यह भी देखें : 

गुलाबी गेंद को लेकर साइमन टॉफेल ने कहा…अंधेरा में देख पाना बल्लेबाजों के लिए ही नहीं बल्कि अंपायरों के लिए भी होगी चुनौती…

Back to top button
close