टेक्नोलॉजीट्रेंडिंगवायरल

क्या आपको भी जेब में मोबाइल रखने की है आदत…तो इस खबर को जरूर पढ़ लें… गर्म होकर जेब में ही फट गया स्मार्टफोन और युवक का हो गया ये हाल…

बहुत कम लोग ही होंगे जो मोबाइल रखने के लिए कवर का इस्तेमाल करते होंगे। वैसे अधिकांश लोगों की आदत होती है मोबाइल को बैग या पर्स में ना रखकर सीधे जेब में रखने की या हाथ में ही लेकर चलते की। लेकिन कई बार इस आदत से लोग परेशानी में पड़ जाते हैं।



अब देखिए ना बेंगलुरू के होसकोटे इलाके के इस युवक को ही। युवक ने कुछ दिन पहले ही नामी कंपनी से स्मार्टफोन खरीदा था और उसे जेब में रखकर 18 अप्रैल को अपने गांव वोट देने जा रहा था। तभी उसका मोबाइल गर्म होकर फट गया। इससे युवक अनियंत्रित होकर बाइक से गिरा। वहीं हादसे में युवक का पैर बुरी तरह झुलस गया है।
WP-GROUP

पीडि़त युवक के.आर गंगाधर बेंगलुरु के होसकोटे इलाके में रहता है। उसने कुछ दिन पहले ही एक नामी कंपनी का स्मार्टफोन 15,249 रुपये में खरीदा था। मौके पर मौजूद लोगों ने गंगाधर को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद गंगाधर ने मोबाइल कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: VIDEO: BJP कार्यकर्ताओं ने चुनाव अधिकारी को पीटा…साइकिल पर वोट डलवाने का लगाया आरोप…

Back to top button
close