खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

IPL 2020 से बाहर हुई दो और टीमें… प्लेऑफ के तीन स्थानों के लिए चार टीमें दावेदार… कुछ ऐसा है पूरा गणित…

आईपीएल के 13वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है। यूएई में खेले जा रहे टूर्नामेंट में लीग स्टेज के 54 मुकाबलों के बाद भी प्लेऑफ के लिए तीन टीमों की तलाश जारी है। रविवार को खेले गए दो मुकाबलों के बाद भी नॉकआउट स्टेज के लिए बाकी की तीन टीमों के नाम तय नहीं हो पाए। हालांकि यहां हार के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स का पत्ता कट गया और ये टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

इन टीमों के बाहर होने के साथ ही प्लेऑफ की दावेदारी भी कम हो गई है। ऐसे में आइए देखते हैं अंक तालिका की मौजूदा स्थिति और समझते हैं प्लेऑफ का गणित।



मुंबई इंडियंस की टीम पहले ही सर्वाधिक 18 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। हालांकि आज उसे अपने कोटे का एक और आखिरी मुकाबला खेलना है। मुंबई के फिलहाल 13 मैचों में नौ जीत से 18 अंक हैं और इनका रनरेट भी सबसे बेहतर 1.296 का है।

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब तीन टीमों की तलाश है जिसके लिए चार टीमों में मुकाबला है। आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दोनों ही टीमों के इस वक्त 13 मैचों में सात जीत से 14 अंक हैं। हालांकि रन रेट के मामले में बैंगलोर (-0.145) की टीम दिल्ली कैपिटल्स (-0.159) से थोड़ी बेहतर है। आज के मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वो 16 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर रहेगी और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने कोटे के सभी 14 मुकाबले खेल लिए हैं और उनके सात जीत के साथ 14 अंक हैं। केकेआर का रनरेट फिलहाल -0.214 का हो गया है और वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है। हालांकि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे हैदराबाद और मुंबई के परिणाम का इंतजार करना होगा।



प्लेऑफ का गणित:

* दिल्ली और बैंगलोर में से जो भी जीतेगी वो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
* हैदराबाद और मुंबई में अगर हैदराबाद हारी तो दिल्ली और कोलकाता की टीमें अंकों के आधार पर प्लेऑफ में पहुंच जाएंगी।
* हैदराबाद ने अगर मुंबई को हरा दिया तो अंकों और रनरेट के आधार पर वो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
* मुंबई के हारने की स्थिति में दिल्ली और कोलकाता में रनरेट के आधार पर प्लेऑफ के लिए टीम का चयन होगा।



अंक तालिका में टीमों की स्थिति

टीम मैच खेले जीत हार अंक रन रेट
मुंबई इंडियंस 13 9 4 18 +1.296
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 13 7 6 14 -0.145
दिल्ली कैपिटल्स 13 7 6 14 -0.159
कोलकाता नाइटराइडर्स 14 7 7 14 -0.214
सनराइजर्स हैदराबाद 13 6 7 12 +0.555
किंग्स XI पंजाब 14 6 8 12 -0.162
चेन्नई सुपर किंग्स 14 6 8 12 -0.455
राजस्थान रॉयल्स 14 6 8 12 -0.569

Back to top button
close