Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर
एक दिन में आए कोरोना के 45 हजार से ज्यादा मरीज… 1129 लोगों की गई जान… कुल केस 12 लाख के पार…

भारत में पिछले 24घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 45,720 मामले सामने आए, 1,129मौतें हुईं। देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,38,635 है जिसमें 4,26,167सक्रिय मामले, 7,82,606ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 29,861 मौतें शामिल हैं.