Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

14 करोड़ राशन बैग, 5 करोड़ थैंक्यू पोस्ट कार्ड… पीएम के जन्मदिन पर BJP का 3 हफ्ते का ‘सेवा और समर्पण’ अभियान…

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP), आगामी 17 सितंबर से लेकर अगले तीन हफ्ते यानी 7 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday) पर अलग-अलग आयोजन करेगी. इस दौरान कोरोना की दूसरी लहर में सरकार और पार्टी की छवि को पहुंचे नुकसान की भरपाई करने की कोशिश की जाएगी. आयोजन के दौरान 14 करोड़ राशन बैग, 5 करोड़ Thank-you Modiji पोस्ट कार्ड, नदियों को साफ करने के लिए 71 जगहों की पहचान और सोशल मीडिया पर हाईप्रोफाइल कैंपेन के साथ-साथ कोरोना रोधी वैक्सीनेशन और पीएम मोदी के जीवन और काम पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे.

भाजपा यह सब तीन हफ्तों तक करेगी. पिछली बार बीजेपी ने पीएम के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह मनाया था, लेकिन इस बार कार्यक्रम को और वृहद रूप देते हुए इसका नाम रखा गया है – सेवा और समर्पण अभियान. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के पहले पड़ रहे इस जन्मदिन के दौरान देश में कोरोना रोधी वैक्सीनेशन के पहले डोज की संख्या कम से कम 70 करोड़ पार कर सकती है, ऐसे में पार्टी को उम्मीद है कि कैंपेन के जरिए लोगों की राय को फिर से आकार दिया जा सकेगा.

बता दें कि 7 अक्टूबर 2001 को नरेन्द्र मोदी ने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. इसलिए सीएम और पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी को संवैधानिक ज़िम्मेदारी को निभाते हुए 20 साल पूरे हो जायेंगे. इसलिये उनके जन्मदिन से लेकर 7 अक्टूबर तक ये अभियान चलाने का निर्णय बीजेपी नेतृत्व ने लिया है. इस अभियान के जरिये बीजेपी सेवा के महत्व, राष्ट्र व समाज के प्रति लोगों के समर्पण भाव को जागृत करेगी. बीजेपी पूरे देश मे कई कार्यक्रम चलाएगी और सभी प्रदेश और जिला मुख्यालयों में पीएम मोदी के व्यक्तित्व और उनके जनकल्याण कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. यहां जानें उन कार्यक्रमों के बारे में जो इन तीन हफ्तों में आयोजित किए जाएंगे-

नमो एप्प पर भी वर्चुअल प्रदर्शनी होगी.

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को 14 करोड़ मुफ्त राशन बैग वितरण, बड़े स्तर पर होगा. इसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि अन्न वितरण केंद्र पर जाएंगे.

पार्टी के कार्यकर्ता रक्तदान शिविर और सफाई अभियान चलाएंगे

पार्टी के नेता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने के निर्देश दिये गये हैं.

हर मंडल पर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और उपकरण बांटे जाएंगे, साथ ही जिला स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा.

देश के सभी बूथों से पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई के क़रीब 5 करोड़ पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे.

25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन समारोह का भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

गांधी जयंती के मौके पर भी खादी के प्रयोग को बढ़ावा देने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

नदी सफाई अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत 71 जगहों पर नदियों की सफाई की जाएगी.

उत्तर प्रदेश में 71 स्थानों पर गंगा की सफाई का विशेष अभियान चलाया जाएगा.

अनाथ बच्चों के लिए भी पार्टी विशेष अभियान चलाएगी. पं दीनदयाल उपाध्याय और महात्मा गांधी की जयंती पर भी विशेष कार्यक्रम करने के निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिये गये हैं.

Back to top button