छत्तीसगढ़सियासत

प्रत्याशियों को जीताने…पार्टी के बड़े नेता उतरे मैदान में…सीएम कर रहे है दौरा…कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी जुटे प्रचार-प्रसार में…

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पार्टी प्रत्याशियों के साथ-साथ निर्देलीयों ने भी पूरी ताकत झोक दी हैं। वहीं चुनावी मैदान में प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए पार्टी के बड़े नेता भी जनता बीच पहुंचकर अपने उम्मीदवार को वोट करने की अपील कर रहे हैं।



नगरीय निकाय के चुनावी मैदान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी एंट्री की है, सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को राजधानी के चारों विधानसभा का दौरा किया । वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी नगरीय निकाय चुनाव में जोरशोर से प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं।


WP-GROUP

एक सभा को संबोधित करते हुए मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वो करती है। एक साल में हमने बता दिया की हम जो वादा करते है उसे पूरा करते हैं। मरकाम ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में हर वार्ड में कार्यालय खुलवा दिया है, हमने लोगों को पट्टा दिया है। 18994 नए मकान देने का वादा किया है, उसे भी पूरा करेंगे ।

यह भी देखें : 

 आदिवासी महोत्सव में 700 से अधिक कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति…शिक्षा मंत्री टेकाम ने कहा लोक नृत्य आदिवासी संस्कृति एवं जन जीवन का अभिन्न अंग है…

Back to top button
close