Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
BIG BREAKING रायपुर : सिग्नल जंप करने की जल्दबाजी जान पर बन आई…बाइक व एक्टिवा सवार आए हाईवा की चपेट में…एक्टिवा के परखच्चे उड़े…एक गंभीर…

रायपुर। सिग्नल जंप करने के चक्कर में दो मोटरसाइकिल सवार हाईवा की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है वहीं दूसरे व्यक्ति को मामूली चोट आई है। मिली जानकारी के अनुसार तेलीबांधा तिराहा के पास जल्दबाजी के चक्कर में स्कूटी सवार व मोटरसाइकिल सवार सिग्नल जंप करते समय हाईवा ट्रक की चपेट में आ गये।
माटरसाइकिल सवार बाईक से कुद जाने के चलते उसे मामूली चोट आई है वहीं एक्टीवा सवार हाईवा वाहन के नीचे आ जाने से एक्टीवा व मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है व एक्टीवा सवार को गंभीर चोट आई है।
तेलीबंाधा पुलिस ने हाईवा क्रमांक सीजी 04 डीजे 7883 के चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 279,337 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें :