अन्यस्लाइडर

इन चार राशियों के लिए शनिवार का दिन है खास… धन-व्यापार में होगी वृद्धि…

मेष- आर्थिक मजबूती आएगी, सेहत अच्छी रहेगी, संपत्ति का लाभ होगा.

वृषभ- रुका हुआ काम बन जाएगा, रुका हुआ धन बन जाएगा, परिवार में प्रसन्नता रहेगी.

मिथुन– सेहत का ध्यान रखें, कर्ज का लेन-देन ना करें, शनिदेव की पूजा करें.



कर्क- परिवार में विवाद से बचें, धन का लाभ होगा, यात्रा का योग है.

सिंह- संतान से सुख मिलेगा, नौकरी में पदोन्नति होगी, यात्रा का योग है.

कन्‍या- काफी व्यस्तता रहेगी, बड़ा आर्थिक लाभ होगा, रिश्तों की समस्या हल होगी.



तुला- धन के नुकसान से बचें, प्रिय से दूर हो सकते हैं, शनिदेव की पूजा करें.

वृश्चिक- आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी, करियर में सुधार होगा, व्यर्थ की चिंता ना करें.

धनु- डूबा हुआ धन मिलेगा, विवाह तय हो सकता है, आंखों की समस्या से बचें.



मकर- संतान पक्ष की समस्या हल होगी, स्वास्थ्य में सुधार होगा, करियर में बदलाव हो सकता है.

कुंभ- व्यर्थ की चिंता ना करें, परिवार में विवादों से बचें, फिलहाल यात्रा ना करें.

मीन- यात्रा के योग हैं, संतान की सेहत का ध्यान रखें, उपहार-सम्मान का लाभ होगा.

Back to top button