क्राइमछत्तीसगढ़

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : रेलवे स्टेशन के नजदीक फायरिंग…इंजीनियरिंग छात्र के कंधे पर लगी गोली…बयान से उलझन में पुलिस… युवती के साथ रात को पार्टी मनाने की भी चर्चा…बीयर की खाली बोतलें भी मिलीं…

बिलासपुर। बिलासपुर शहर से सटे उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात गोली चलने की खबर प्रकाश में आई है। गोली चलने के बाद पुलिस की टीम ने आसपास के इलाके की मोर्चाबंदी का जांच पड़ताल शुरू कर दी है और घायल छात्र को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Vishwajeet Parida

अपोलो में दाखिल कराए गए इंजीनियर कॉलेज के छात्र के बयान ने पुलिस को उलझा कर रख दिया है। अपोलो में भर्ती कराया गए युवक का दावा है कि, वह अपनी महिला मित्र के साथ उस्लापुर स्टेशन के थोड़ा आगे से लौट रहा था, तभी एक अज्ञात व्यक्ति आया और उसने तमंचा दिखा कर धमकाने की कोशिश की, जब युवक ने विरोध किया तो अज्ञात हमलावर ने गोली चला दी।



युवक के कंधे पर गोली लगी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम विश्वजीत परिडा है, जो कि चौकसे कॉलेज में इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ता है। युवक जिस महिला मित्र के साथ था, उसे लेकर जानकारी यह है कि, वह इंजीनियरिंग कॉलेज की ड्रॉप आउट है।

युवक युवती को लेकर यह खबरें है कि दोनों ने कोई निजी पार्टी आयोजित की थी, जिसमें वे दो ही शामिल थे,जिसके बाद जबकि वे लौटने लगे तो यह घटना हुई। एडिशनल एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि गोली चलाए जाने की घटना युवक ने बताई है, हम हर पहलू की जाँच कर रहे हैं।
WP-GROUP

युवक को अपोलो दाखिल कराया गया है,जहां उसका उपचार जारी है, सिविल लाईंस थाने में 307 का अपराध दर्ज किया जा रहा है। घटना को लेकर पुलिस पतासाजी कर रही है, लेकिन पुलिस को घटना को लेकर बताए जा रहे ब्यौरे को लेकर प्रारंभिक विवेचना में विरोधाभासी तथ्य मिले हैं। जिस खंडहरनुमा स्थल पर यह कथित पार्टी आयोजित थी, पुलिस को वहाँ से बीयर की उपयोग की हुई बोतलें बरामद हुई हैं।(एजेंसी)

यह भी देखें : 

नगरीय चुनाव: कांग्रेस में गतिविधियां हुई तेज…आज आएंगे पीएल पुनिया और चंदन यादव…

Back to top button
close