क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : घर में महिला को अकेला पाकर बिगड़ी रिश्तेदार की नीयत…डरा-धमका कर किया दुष्कर्म….

रायपुर। घर में महिला अकेला देखकर मौसा ने महिला को जबरन डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाया। घटना की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में दर्ज की गई है।



मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ नगर टिकरापारा रायपुर निवासी प्रार्थियां 35 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 16 नवंबर को प्रार्थिया के मौसा लगने वाले रिश्तेदार अजय कपटवार निवासी बोरियाखुर्द टिकरापारा ने घर में अकेला देखकर डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाया।
WP-GROUP

घटना की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर धारा 376, 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें : 

फिर सुर्खियों में रानू मंडल… इस बार मेकअप देखकर आपके भी हो जाएंगे होश गुल….

Back to top button
close