रेल यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई गई, दशहरा-नवरात्रि के लिए कई गाड़ियों में अतिरिक्त अस्थाई कोच

रायपुर। दशहरा एवं नवरात्रि के त्यौहारों के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा उनकी सुविधा हेतु 06 पैसेंजर गाडियों में अतिरिक्त सामान्य कोच अस्थायी रूप से लगाने की व्यवस्था की गई है।
अतिरिक्त कोचों की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है-
(1) 58201/58202-बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर, एक्सप्रेस 01 सामान्य बिलासपुर से-16 से 20 अक्टूबर 2018 तक। रायपुर से-19 से 23 अक्टूबर, 2018 तक।
(2)158207/58208-रायपुर-जूनागढ़ रोड-रायपुर, एक्सप्रेस 01 सामान्य रायपुर से- 16 से 20 अक्टूबर, 2018 तक। जूनागढ़ रोड से – 17 से 21 अक्टूबर, 2018 तक।
(3) 58204/58203-रायपुर-गेवरा रोड-रायपुर पैसेंजर, 01 सामान्य रायपुर से- 17 से 21 अक्टूबर, 2018 तक। गेवरा रोड से 18 से 22 अक्टूबर, 2018 तक।
(4) 58205/58206-रायपुर-इतवारी-रायपुर पैसेंजर 01 सामान्य रायपुर से 18 से 22 अक्टूबर, 2018 तक। इतवारी से 19 से 23 अक्टूबर, 2018 तक।
(5) 58818/58817-तिरोडी-तुमसर-तिरोडी पैसेंजर 02 सामान्य तरोडी से 15 से 20 अक्टूबर, 2018 तक। तुमसर रोड से 16 से 21 अक्टूबर, 2018 तक।
(6) 58816/58815-तिरोडी-इतवारी-तिरोडी पैसेंजर 02 सामान्य तिरोडी से 16 से 21 अक्टूबर, 2018 तक। इतवारी से 16 से 21 अक्टूबर, 2018 तक।
यह भी देखें : गोवा में लहराया छत्तीसगढ़ का झंड़ा, कराते में रायपुर की पद्मा ने दिलाया गोल्ड