Breaking Newsछत्तीसगढ़देश -विदेशस्लाइडर

साउथ के लोगों में भी छत्तीसगढ़ का कोसा बना मुख्य आकर्षण का केंद्र…गेंदे के फूल, मशरूम और प्याज से बनाया गया साड़ी…तिरुपति बालाजी मंदिर में हथकरघा व हस्तशिल्प उत्पादों की लगी प्रदर्शनी…

रायपुर। देश के बाक़ी हिस्सों के अलावा दक्षिण भारतीयों द्वारा भी छत्तीसगढ़ के कोसा सिल्क को हाथों-हाथ लिया जा रहा है। आंध्र प्रदेश के तिरुमला स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर और दिल्ली तथा देश के अन्य शहरों में स्थित केंद्रों में 11 दिन का ब्रह्मोत्सव बुधवार 15 मई से शुरू हुआ जो की 25 मई तक चलेगा।

दिल्ली के तिरुपति बालाजी मंदिर में छत्तीसगढ़ के हस्तशिल्प ओर हाथकरघा उत्पादों की प्रदेशनी भी लगाई गई है, जो की यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है।

1.2 एकड़ में फैला भगवान तिरुपति बालाजी मंदिर, बिरला मंदिर के पास नई दिल्ली के केंद्र में स्थित है। यह तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के तत्वावधान में है और आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तिरुपति में स्थित मंदिर की प्रतिकृति है।



यहां आई श्रद्धालु श्रीमती अनंदिता ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कोसा सिल्क की साड़ी वह अपनी बेटी को उसकी शादी में उसे गिफ़्ट करेंगीं। जून में मेरी बेटी की शादी है।

छत्तीसगढ़ का सिल्क और उसकी डिज़ाइन अपने में कुछ ख़ास ही है। उनकी ही मित्र आरती ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कोसा सिल्क का कपड़ा नेचरल डाई से बना है। इस प्रकार का सिल्क देश के दूसरे राज्यों में नहीं बनता हे ।

उल्लेखनीय है कि यहाँ लगाई गई छत्तीसगढ़ के हाथकरघा ओर हस्तशिल्प प्रदर्शनी में सिल्क के कपड़े प्राकृतिक रंग से तैयार किए गए हैं। जैसे पीला रंग गेंदे के फूल से बनाया गया है।
WP-GROUP

काला रंग मशरूम और प्याज़ के रंग से तैयार किया गया है। इस प्रकार कोसे के कपड़े जो थान में यहां उपलब्ध है, वेज़ीटेबल कलर से उन्हें कलर किया गया है, जो कि यहां आने वाले लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना है।

तिरुपति मंदिर में ही आए होटल व्यवसायी अशोक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के ढोकरा आर्ट को वे अपने होटल को सजाने के लिए लेंगे।

ज्ञात हो कि ब्रह्मोत्सव तिरुमला में मनाया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है क्योंकि इसमें ब्रह्मा द्वारा भगवान श्रीनिवास के प्रकट होने के दिन को दर्शाया गया है। वार्षिक ब्रह्मोत्सव दिल्ली मंदिर में उसी उत्साह के साथ आयोजित किया जाता है जैसा कि तिरुमला में किया जाता है।

यह भी देखें : 

युवक ने Facebook पर शेयर की ऐसी सेल्फी…कुछ ही समय में पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार…जानें पूरा मामला…

Back to top button
close