
रायपुर। राज्य सरकार ने कांग्रेस नेता महेन्द्र छाबड़ा को अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है, वहीं अनिल जैन और हफीज कुरैशी को इसके सदस्य बनाए हैं।
निगम मंडलों में नियुक्ति का लंबे समय से कांग्रेस के लोग इंतजार कर रहे हैं। भूपेश सरकार ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य के रूप में नियुक्तियों की शुरूआत कर दी है।

कांग्रेस नेता महेन्द्र छाबड़ा को आयोग का अध्यक्ष बनाया है, वहीं रायपुर के अनिल जैन और राजनांदगांव जिला के अधिवक्ता एवं पार्षद हफीज कुरैशी को इसके सदस्य बनाए गए हैं। इस नियुक्ति संबंधी आदेश आ.जा. तथा अनु.जा. विभाग के संयुक्त सचिव एम.एम. मिंज द्वारा जारी किया गया है।

यह भी देखें :





