Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: स्कूल में पाइप से दबकर छात्र की दर्दनाक मौत…साथियों के साथ खेल रहा था बच्चा…

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई इलाके में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक खुर्सीपार जोन-2 के एक सरकारी स्कूल में एक छात्र की पाइप से दबकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बच्चे खेल रहे थे, इसी दौरान ये बड़ा हादसा हो गया।

घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भी लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस (Police) मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्कूल का निरीक्षण किया। तो वहीं दूसरी ओर बच्चे की मौत के बाद मोहल्ले में मातम छा गया है।



खेलने के दौरान हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह 11 साल का बच्चा दीप अपने साथियों के साथ स्कूल परिसर के मैदान में खेल रहा था। ग्राउंड में ही पाइप भी रखा हुआ था। बच्चे अपने साथियों के साथ इन्हीं पाइप के पास खेल रहा था। कुछ देर बार बच्चे पाइप पर चढ़ गए और चलने लगे। इसी दौरान दीप का पैर फिसल गया और वो नीचे गिर गया।
WP-GROUP

इलाज के दौरान मौत
बताया जा रहा है कि जैसे ही बच्चा नीचे गिरा पाइप उसके ऊपर से निकल गई। हादसे में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद बच्चे घबरा गए। बच्चों ने आवाज लगाई और एक शख्स को बुलाया। युवक ने लहुलुहान बच्चे को उसके घर लेकर आया।

बच्चे की हालत देखकर उसके परिजन भी घबरा गए। तुरंत बच्चे को खुर्सीपार के अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होता देख डॉक्टरों ने बच्चे को सुपेला के अस्पताल रेफर किया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: 2 महीने तक पटाखे फोड़ने पर लगी रोक…प्रदुषण कम करने राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला…

Back to top button
close