छत्तीसगढ़

रायपुर: एमआईसी की अंतिम बैठक शुरू…इन मुद्दों पर होगी चर्चा…

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव के पहले एमआईसी की अन्तिम बैठक शुरू हो गई है। बैठक का नेतृत्व महापौर प्रमोद दुबे द्वारा किया जा रहा है। बैठक में महीनों से परेशान पेंशन्धरियों के आवेदनों पर चर्चा होगी।



शहर में व्याप्त जल की समस्या एवं प्रदूषित तालाबों की साफ सफाई की ओर भी प्रकाश दल जाएगा। इसके अलवा 10 और भी महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिनपर चर्चा की जाएगी।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

भाजपा का हल्ला बोल धरना शुरू…बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल…

Back to top button
close