छत्तीसगढ़सियासत

शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा…नगरीय निकाय क्षेत्रों में किए गए काम ही बनेंगे चुनाव में जीत का आधार…

रायपुर। अगले दिसंबर माह मेें होने वाले नगरीय निकायों चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि नगरीय निकाय क्षेत्रों में किए गए काम ही जीत का आधार बनेंगे।

श्री त्रिवेदी ने कहा कि इस बार नगरीय निकाय चुनाव में कार्यकर्ता ही उम्मीदवार चुनेंगे और कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि पिछली बार के आजमाये हुये नुस्खे से ही चुनाव लड़ा जाएगा।



इस बार पार्षद पद पर कांग्रेस प्रत्याशी बनने हेतु आवेदन कांग्रेस की वार्ड कमेटियां लेंगी, वहीं वार्ड-ब्लाक एवं जिला स्तर पर स्थानीय वरिष्ठ नेताओं की शामिल करते हुए अलग-अलग चयन समिति का गठन किया जाएगा।

उपरोक्तानुसार गठित वार्ड समितियों के माध्यम से दावेदारों से निर्धारित समयावधि तक आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वार्ड समिति दावेदारों से प्राप्त आवेदन के एक-एक नामों पर चर्चा/रायशुमारी करते हुए स्कू्रटनी कर जितने योग्य आवेदकों का नाम प्राथमिकता क्रम में समिति की अनुशंसा सहित सूचीबद्ध कर प्राप्त समस्त आवेदन को मूलत: गठित ब्लाक चयन समिति को प्रेषित किया जाएगा।
WP-GROUP

श्री त्रिवेदी ने बताया कि गठित ब्लॉक कमेटी वार्ड कमेटी से प्राप्त आवेदन एवं प्राथमिकता क्रमवार सूची में अंकित एक-एक नामों पर चर्चा/रायशुमारी करते हुए स्कू्रटनी कर समिति की अनुशंसा सहित सूची एवं प्राप्त आवेदन की मूल प्रति गठित जिला चयन समिति को प्रेषित किया जाएगा।

इसी प्रकार जिला चयन समिति, ब्लाक चयन समिति द्वारा प्रेशित अनुशंसा सूची एवं आवेदन के नामों पर चर्चा/रायशुमारी करते हुए सहमति बनाकर जितने योग्य प्रत्याशी के नाम की अनुशंसा कर आवेदन की मूल प्रति सहित तैयार अनुशंसा पैनल को प्रदेश चयन समिति में प्रेषित किया जाएगा। इसी तरह प्रदेश चयन समिति क्रमवार-वार्ड, ब्लाक एवं जिला चयन समिति की अनुशंसा सूची पर चर्चा करते हुए आपसी सहमति से अधिकृत प्रत्याशी के नामों की घोषणा की जाएगी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : प्रदेश में धान खरीदी में देरी को लेकर जिला भाजपा नारायणपुर ने किया धरना-प्रदर्शन… पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने किया संबोधित…

Back to top button
close