छत्तीसगढ़स्लाइडर

मौसम विभाग का अनुमान: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना…

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना एक कम दबाव का क्षेत्र रविवार देर रात तक और तेज हो सकता है। इस वजह से अगले दो दिनों के दौरान ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को इसकी जानकारी दी। आईएमडी ने 13 सितंबर के लिए ओडिशा और छत्तीसगढ़ के लिए रेड-कलर कोडेड अलर्ट भी जारी किया है। इसमें आगाह किया गया है कि राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने बताया कि एक अच्छी तरह से चिह्नित कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। अगले 12 घंटो में यह बंगाल की उत्तर-पश्चिम खाड़ी और उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती तटों के आसपास के क्षेत्रों में एक अवसाद में केंद्रित होने की बहुत संभावना है। इससे अगले दो-तीन दिनों के दौरान उत्तर ओडिशा और उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की संभावना है।

राज्यों के लिए मौसम विभाग का अनुमान
आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान ओडिशा और छत्तीसगढ़ में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। वहीं, अगले पांच दिनों में गुजरात, उत्तरी कोंकण, उत्तर मध्य महाराष्ट्र और पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश की संभावना है।

इसमें कहा गया है कि 12-16 सितंबर के दौरान उत्तराखंड में छिटपुट वर्षा की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, अगले तीन दिनों के दौरान तटीय और दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 12 सितंबर को तटीय आंध्र प्रदेश और 13 सितंबर को तेलंगाना में बहुत भारी बारिश की संभावना है।

Back to top button
close