छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर हुई बैठक…निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, संभाग आयुक्त, आईजी के साथ की समीक्षा…तैयारियों के एक-एक एजेंडे पर की गई बात…

रायपुर। आगामी दिनों में होने वाले नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव को लेकर आज बैठक हुई। बैठक में प्रदेश के सभी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, संभाग आयुक्त, आईजी, सभी के साथ समीक्षा की गई। बैठक में प्रदेश के मुख्यसचिव, डीजीपी मौजूद थे।

निर्वाचन की तैयारियों के एक-एक एजेंडे पर बात की गई। निर्वाचन की आवश्यकता की सामग्रियों पर विस्तार से बातचीत हुई। सभी जिलों से रिपोर्ट ली गई। इसके बाद फीडबैक के हिसाब से आगामी कार्रवाई तय की जाएगी।





WP-GROUP

बैठक में चर्चा की गई कि कितने चरणों में चुनाव होना है, कितने दल जाएंगे, परिवहन व्यवस्था कैसी होगी, पोलिंग पार्टी कैसे पहुंचेगी तमाम बातें हुईं। उन बातों का खुलासा नोटिफिकेशन में होगा। निर्वाचन आयोग आज की तैयारी से संतुष्ट नजर आए। आयोग की पूरी तैयारी, जिलों की पूरी तैयारी, तिथि को लेकर और समीक्षा की जाएगी। निर्वाचन आयोग को कानूनी और प्रक्रियात्मक संतुष्टि नहीं हुई।

यह भी देखें : 

राफेल पर मोदी सरकार को बड़ी राहत…सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की पुनर्विचार याचिका….

Back to top button