छत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही अपरिहार्य कारणों से स्थगित…जानें पंच, सरपंच, जपं और जिपं का कब होगा आरक्षण पर फैसला…

रायपुर। राज्य शासन द्वारा सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही वर्तमान में अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। इस संबंध में मंत्रालय महानदी भवन से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है। सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही की प्रस्तावित तिथि पृथक से जारी की जाएगी।

त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों जिसमें ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्य, अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के सदस्यों का प्रवर्गवार आरक्षण की प्रस्तावित तिथि 23 नवम्बर निर्धारित की गई है।


WP-GROUP

केवल सरपंच पद के आरक्षण को वर्तमान में रोक कर शेष पदों पंच, जनपद पंचायत के सदस्य, अध्यक्ष एवं जिला पंचायतों के सदस्यों के पदों का प्रवर्गवार आरक्षण की कार्यवाही 23 नवम्बर तक सम्पन्न करायी जाएगी।

यह भी देखें : 

इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी एंबुलेंस… तभी नर्स को अकेला पाकर बिगड़ गई मरीज की नीयत…और…

Back to top button
close