छत्तीसगढ़

बजट सत्र के लिए अब तक लगे 1975 प्रश्र

रायपुर। चतुर्थ छत्तीसगढ़ विधानसभा के पन्द्रहवां सत्र के अंतिम बजट सत्र में 23 जनवरी तक 1975 प्रश्र लग चुके है, वहीं प्रश्र लगाने का सिलसिला अभी जारी है। संभावना जतायी जा रही है कि बजट सत्र में प्रश्रों की संख्या ढाई हजार के करीब पहुंच सकती है। इस बार बजट सत्र 17 दिनों के बुलाया गया है जो 5 फरवरी से प्रारंभ होकर 28 फरवरी तक चलेगा। बजट सत्र कम दिनों का होने के बावजूद विधायकों द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रश्र बढ़-चढ़कर लगा रहे है। 23 जनवरी की स्थिति में अब तक कुल 1975 प्रश्र लग चुके है। इसमें 998 तारांकित एवं 977 अतारांकित प्रश्र शामिल है। जिस तरह से प्रश्र लग रहे है उससे संभावना जतायी जा रही है कि बजट सत्र में प्रश्रों की संख्या ढाई हजारका आकड़ा या उसे पार कर सकता है। बजट सत्र में तारांकित एवं अतारांकित प्रश्रों के अलावा ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से भी प्रश्र लगाये जा रहे है।

Back to top button
close