
राजनादगांव: जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक निगो डैम में अज्ञात बच्चे का शव बरामद किया गया है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव को बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां बच्चे का शव पुलिस ने बरामद किया गया है। बच्चे ने स्कूल ड्रेस पहना हुआ है। पुलिस ने आशंका जताई है कि ये हत्या बच्चे का हत्या कर उसके शव को डैम में फेंक दिया गया है।