छत्तीसगढ़

VIDEO: एडवेंचर नाईट कैम्प के दौरान 25 फीट ऊंचाई से गिरी छात्रा… ABVP ने स्कूल प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन…कहा-इलाज का पूरा खर्च उठाएं…नहीं तो होगा आंदोलन…

रायपुर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज द रेडियंट वे स्कूल में प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर एडवेंचर नाईट कैम्प के दौरान 25 फीट ऊंचाई से गिरी छात्रा के इलाज का पूरा खर्च वहन करने की मांग की है। इस आशय का ज्ञापन भी स्कूल प्रबंधन को सौंपा गया है। वहीं अभाविप ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

जारी ज्ञापन में कहा गया है- द रेडियंट वे स्कूल में 11 वर्ष छात्रा कार्तिषा का एडवेंचर नाईट कैम्प के दौरान 25 फीट ऊंचाई से गिर गई जिससे उसकी जान पे बात बन आई।



उसके खिलाफ आज स्कूल प्रबंध में आंदोलन किया गया जिसें डायरेक्टर समीर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें अभविप ने माँग कि है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रा के ईलाज का सारा खर्चा उठाया जाहे जिसमें प्रबंधन द्वारा बोला गया है कि हम सारा खर्चा उठाएंगे। अभविप ने चेतावनी दी है माँग नही पूरी होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

अभविप का आरोप है स्कूल प्रबंधन और प्रशासन की लापरवाही है जिसके कारण विद्यार्थियों के साथ आए दिन हादसा हो रहा है और प्रशासन व सरकार मौन बैठ तमाशा देख रहे हैं। अभविप ने कई बार शिक्षा अधिकारी को निजी स्कूलों के मनमानी के खिलफ ज्ञापन सौंपा है, परंतु कोई भी प्रतिक्रिया शिक्षा अधिकारी व सचिव स्कूल विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही की गई जिसके नतीजा है आज एक छात्रा के जान पर बन आई है। 
WP-GROUP

ऐसा व्यवहार लगातार एक साल से विद्यार्थियों के प्रति छत्तीसगढ़ में देखा जा रहा है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। अभविप कि माँग व कार्यवाही पूरी नहीं होने पर प्रशासन व सरकार का घेराव करेगी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: पुलिस कैम्प का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर लाठी चार्ज…हवाई फायरिंग…सुरक्षा में निकले जवान आया नक्सली स्पाइक होल की चपेट में…5 किलो का बम बरामद…

Back to top button
close