ट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

VIDEO: एक ही ट्रैक पर आमने-सामने दो ट्रेनें…CCTV में कैद हुआ भयानक एक्सीडेंट…

एक ही ट्रैक पर आमने-सामने दो ट्रेन आ गईं जो भयानक टक्कर के साथ एक-दूसरे से टकरा गईं। टक्कर के बाद ट्रेन के पीछे की बोगी पहले ऊपर उछली और फ‍िर धड़ाम से नीचे ग‍िरीं। यह सारा वाकया वहां पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।

एक ट्रैक पर आमने-सामने दो ट्रेनें, CCTV में कैद हुआ भयानक एक्सीडेंट

एक एमएमटीएस लोकल ट्रेन और एक एक्सप्रेस ट्रेन हैदराबाद के पास काचेगुड़ा-मलकपेट रेलवे स्टेशन के बीच टकरा गईं। यह दुर्घटना सोमवार सुबह की है।

एक ट्रैक पर आमने-सामने दो ट्रेनें, CCTV में कैद हुआ भयानक एक्सीडेंट

टक्कर के बाद एक्सप्रेस ट्रेन तो वहीं थम गई लेक‍िन लोकल ट्रेन के पीछे के ड‍िब्बे एकदम से ऊपर उछल गए।



लोकल ट्रेन के ड‍िब्बे ऊपर उछलने के बाद एकदम से नीचे ग‍िरे और उनके पह‍िए न‍िकल कर बाहर हो गए।

एक ट्रैक पर आमने-सामने दो ट्रेनें, CCTV में कैद हुआ भयानक एक्सीडेंट

ट्रेन में सवार यात्रि‍यों को जैसे ही यह घटना महसूस हुई, वह तेजी से ट्रेन से उतरकर बचने के ल‍िए भागने लगे।
WP-GROUP

इस टक्कर में 10 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। एक्सीडेंट के बाद घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया।

एक ट्रैक पर आमने-सामने दो ट्रेनें, CCTV में कैद हुआ भयानक एक्सीडेंट

ट्रेन के टक्कर की सूचना जैसे ही आला अध‍िकार‍ियों को लगी, वह मौके पर पहुंच गए। उसके बाद जब उन्होनें एक्सीडेंट की जगह के पास में लगे सीसीटीवी खंगाले तो यह सारा वाकया सामने आया।

यह भी देखें : 

इन दो राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन…बाकियों हो सकती है कुछ तकलीफ…

Back to top button
close