छत्तीसगढ़स्लाइडर

मुख्य सचिव RP मंडल 14 नवंबर को लेंगे बैठक…समस्त संभागायुक्त, कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे शामिल…

रायपुर मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल आगामी 14 नवम्बर को सुबह 10 बजे से राजधानी रायपुर के सिविल लाईन स्थित नवीन विश्राम गृह में प्रदेश के समस्त संभागायुक्त, कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे।



बैठक में धान खरीदी, लोक सेवा गारंटी अधिनियम का क्रियान्वयन और राजस्व विभाग के अंतर्गत शासकीय भूमि का आबंटन, आबादी तथा नजूल पट्टों की भूमि को फ्री-होल्ड करना, नये आबादी पट्टों का वितरण, डायवर्सन प्रकरणों का निपटारण, गिरदावरी एवं फसल उत्पादन तथा राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण के संबंध में समीक्षा की जाएगी।


WP-GROUP

साथ ही राज्य के 10 आकांक्षी जिलों, यूथ फेस्टिवल तथा नेशनल ट्राईबल फेस्टिवल की तैयारी की भी समीक्षा की जाएगी। सुपोषण अभियान, हाट-बाजार स्वास्थ्य योजना, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, वार्ड कार्यालय, स्लम पट्टों का नवीनीकरण तथा वितरण नरवा, गरूवा, घुरवा, बारी योजना, शासकीय कर्मचारियों के मुख्यालय में निवास तथा कार्यालय में उपलब्धता और आम जनता से मिलने के दिवस का निर्धारण आदि विषयों पर विस्तार से समीक्षा की जाएगी।

यह भी देखें : 

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने मेकाहारा में किया मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च यूनिट का उद्घाटन…रिसर्च लैब से अब मिलेगी बीमारियों के कारणों व उनके उपचार की सही व सटीक जानकारी…

Back to top button
close