छत्तीसगढ़

साढ़े 8 हजार छात्राओं को बंटनी है साइकिल, पहुंची केवल 850…उसके बाद भी एक माह और करना होगा इंतजार…

महासमुंद। सरस्वती साइकिल योजना के तहत सरकार द्वारा बांटे जा रहे साइकिल के लिए 8 माह से इंतजार कर रहीं छात्राओं को एक माह और इंतजार करना होगा। जिले के करीब साढ़े 8 हजार छात्रों को साइकिल वितरित की जानी है पर वर्तमान में केवल साढ़े 8 सौ साइकिलें ही पहुंची हैं। वितरण भी एक माह बाद ही होगा।

बताया गया कि साइकिलें हाईस्कूल बालक शाला में पहुंच गई हैं। वितरण के लिए कुल साढ़े 8 सौ साइकिलें शासन से मिली है जिन्हें फिट करने के बाद वितरण के लिए भेजी जाएगी इसमें करीब एक माह का समय लग सकता है।

यहां यह बताना लाजिमी है कि जिले में योजना के लिए साढ़े 8 हजार छात्राएं हैं जिनके लिए केवल 10 प्रतिशत साइकिलें ही पहुंची हैं ऐसे में जिले के 90 प्रतिशत छात्राओं को योजना का लाभ पाने और इंतजार करना होगा।



प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सतीश नायर ने बताया कि पहली खेप में साढ़े 8 सौ साइकिलें पहुंची है। शेष साइकिल भी जल्द पहुंच जाएगी। शिक्षा सत्र के 8 माह बीत रहे हैं पर छात्राओं को अब तक साइकिल नहीं मिल पाई है जिससे कई छात्राओं को स्कूल आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

खासकर ग्रामीण क्षेत्र की छात्राएं सबसे अधिक परेशान होती हैं। जानकारी के मुताबिक जिले में योजना के तहत कुल 8 हजार 432 छात्राएं चयनित हैं जिन्हें योजना अंर्तगत नि:शुल्क साइकिल दी जानी है।

यह भी देखें : अधिकारी के सामने शिक्षकों ने गिनाई समस्याएं…70 मामले आए सामने…BEO ने कहा निराकरण होगा… 

Back to top button
close