
ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंकशास्त्र के अनुसार अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 2, 11 और 20 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होगा। जानें ये सप्ताह (15-22 नवंबर) तक का समय किन लोगों के लिए परेशानियों से भरा रहेगा…
मूलांक 3-
कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल कम ही रहेगा।
नई योजनाओं पर कार्य आरंभ करना चाहते हैं तो किसी अनुभवी से सलाह अवश्य कर लें।
सूझबूझ से निर्णय लें।
मौसम के बदलाव से आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।
धन- हानि हो सकती है।
वाद- विवाद से दूर रहें।
किसी बाहरी व्यक्ति पर भरोसा करने से नुकसान हो सकता है।
मूलांक 5-
निवेश करना चाहते हैं तो किसी अनुभवी से सलाह अवश्य कर लें।
व्यापार में लाभ के अवसर कम ही सामने आएंगे।
व्यापारिक प्रतिस्पर्धा की स्थिति से दूर रहें।
विवादों की स्थिति से दूर रहे।
वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें।
वाहन के प्रयोग में सावधानी बरतें।
वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।